अमरोहा:धनोरा थाना क्षेत्र के आजमपुर मार्ग खावड़ी पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की बात सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
अमरोहा सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत - अमरोहा में सड़क हादसा
08:30 December 01
अमरोहा के धनोरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. इसमें तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई.
बिजनौर निवासी सुभाष (38) अपने दो दोस्तों मुन्नू (40) और संदीप उर्फ संजू (42) के साथ बाइक से धनोरा के पत्थर कुटी में अपनी रिश्तेदारी में आया था. यहां से तीनों देर रात अपने गांव लौट रहे थे. इनकी बाइक आजमपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर खावड़ी में पेड़ से टकरा गई. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान आस-पड़ोस के लोग पहुंच गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें:औरैया में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश फायरिंग में घायल और तीन गिरफ्तार
थाना धनोरा प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया है कि बुधवार देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.