उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा रिटायर्ड दारोगा की पुत्रवधु की गोली लगने से मौत, खून से लथपथ मिला शव - अमरोहा रिटायर्ड दारोगा

अमरोहा में महिला की गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
महिला की मौत

By

Published : Nov 23, 2022, 7:54 PM IST

अमरोहा:जनपद के नोगावा सादात थाना इलाके (Nogawa Sadat police station area) में एक महिला की सन्दिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत (Woman shot dead in Amroha) हो गई. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर शाम थाना नोगावा सादात के नया गांव की है, जहां सिंपल नाम की महिला का गोली लगा शव उसी के घर में पड़ा मिला था, जिसकी सूचना पर थाना पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. इसी कड़ी में बुधवार को इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता के मुताबिक, ससुराल के लोग महिला को शादी के समय से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करता आ रहा था. दहेज के नाम पर लाखों रुपये की मांग की जा रही थी. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई है. बता दें कि, पीड़ितों ने तहरीर दे दी है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की जा रही है. हालांकि इस घटना को पुलिस अभी आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है.

यह भी पढ़ें-श्रद्धा हत्याकांड से लड़कियों को लेना होगा सबक, अंधविश्वास नहीं सजगता जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details