उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, अखिलेश यादव पर कसा तंज - Minister Jitendra Singh in Amroha

अमरोहा पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं ने स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाई.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह बोले
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह बोले

By

Published : Jun 14, 2023, 6:30 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह बोले.

अमरोहाः यूपीके अमरोहा जनपद पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं ने पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद पर कोई उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह अमरोहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद अमरोहा के गजरौला रामाबाई डिग्री कॉलेज में पार्टी की जनसभा पहुंचे. मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार में 9 साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है. यह पार्टी सभी वर्गों को ध्यान में रखकर विकास का कार्य करती है.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर कहा कि जो भी विपक्षी दल है, वह हमेशा यही बात कह रहे हैं. उन्होंने तो सिर्फ 80 हटाओ की बात कही है. सभी विपक्षी दल यही कह रहे हैं. कोई भी विपक्षी दल सरकार की तारीफ नहीं कर रहा है. क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिलेगा. हम अपेक्षा कब करते हैं कि कोई विपक्षी दल हमारी पीठ थप थपाए.

वहीं, ओवैसी के लव जिहाद पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लव जिहाद पर कोई उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है. वह जहां-जहां है, वह लोगों के सामने है, जो सबको दिखाई दे रहा है. मंत्री ने कहा कि वह जमाना गुजर गया, आज का युग तर्क का युग है. कोई भी युवा के साथ में अगर कोई बात कहेगा तो वह गूगल पर सर्च करता है. इस देश की 70 प्रतिशत जनता युवाओं की है. वह बातों से प्रभावित नहीं होने वाली है.


यह भी पढ़ें- सीएम योगी आज राम नगरी में करेंगे रात्रि प्रवास, कल रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details