अमरोहा:जिले में कप्तान पुलिस अपने बल के साथ जब बुलेट राजा बने तो लोगों में हड़कम्प मच गया. हाईवे पर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने ऑपरेशन बुलेट अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने वाहन चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग की.
अमरोहा में पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन बुलेट'
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार शाम एसपी पुलिस बल के साथ बुलेट से सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की. साथ ही संदिग्ध लोगों की भी तलाशी ली गई.
अमरोहा जिले में पुलिस कप्तान ने शाम ढलते ही बुलेट अभियान चलाया. इस दौरान वे पुलिसकर्मियों के साथ सड़कों पर उतरे और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि ऑपरेशन बुलेट अभियान के अंतर्गत बुलेट-मोटरसाइकिल पर जाकर गजरौला कस्बे में चेकिंग की गई है. हाईवे से लेकर बस्ती की गलियों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया. लोगों को रोककर उनकी गाड़ियों की चेकिंग की गई. इस दौरान शराब की दुकान की भी रूटिन चेकिंग की गई. उन्होंने बताया कि गैंग बनाकर घूमने वाले बाइकर्स पर लगाम के लिए यह अभियान चलाया गया.