अमरोहा:जनपद के डिडौली थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर उन्हें चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड का
क्लोन बनाकर उनके खाते से पैसे उड़ा लिया करते थे.
- एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों को चूना लगाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
- कई राज्यों में घूम-घूमकर वारदात को देते थे अंजाम
- रात 12 बजे के बाद लोगों के खाते से निकालते थे पैसे
पुलिस ने इन बदमाशों को ग्राम चौधरपुर में बने पंजाब नेशनल बैंक के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 315 बोर के 3 तमंचे, एक चाकू, 14 एटीएम डेबिट कार्ड, 1 कार्ड स्वाइप मशीन, 3 मोबाइल फोन और एक होंडा i20 कार को बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम महेंद्र, अमरजीत, रमेश, संजीव है.
ऑनलाइन मंगाई कार्ड स्वैप करने की मशीन
पुलिस के मुताबिक बदमाश अमरजीत ने स्वाइप मशीन एमएसआर सिक्स को अहमदाबाद से ऑनलाइन बुकिंग कर मंगाई तथा मोबाइल फोन से एएसवाईएमएसआर ऐप को डाउनलोड करके यूट्यूब पर वीडियो देखकर स्वाइप मशीन को ब्लूटूथ के जरिए अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लेते थे. इसके बाद चौकी थाने से दूर कम भीड़ भाड़वाले इलाके में बने एटीएम बूथ में चोरी छिपे लोगों को अपनी बातों में लगाकर उनके कार्ड को अपनी स्वाइप मशीन में स्वाइप कर लेते थे और चोरी छिपे एटीएम का कोड देख लेते थे. फिर उस कार्ड का क्लोन बनाकर किसी दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे.
रात 12 बजे के बाद लोगों के खाते से निकालते थे पैसे