अमरोहा : जिले की देहात थाना पुलिस ने बाइक सवार दोस्तों से मोबाइल और नकदी लूटने के आरोपी चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों बदमाश अमरोहा जिले के ही रहने वाले हैं.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 गिरफ्तार - अमरोहा पुलिस
अमरोहा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों बदमाशों ने सोमवार की रात लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.
4 गिरफ्तार
एसओ सुरेश चंद गौतम मंगलवार की रात में पेट्रोलिंग कर रहे थे. कांठ रोड पर आम के बाग में छिपे बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने असलहा बरामद किया. गिरफ्तार बदमाशों ने सोमवार की रात को बाइक सवार सौरभ कुमार और विनीत से लूट की बात कबूल की. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि चारों बदमाश अमरोहा के अहमद नगर मुहल्ले के रहने वाले हैं.