अमरोहा : जनपद में हसनपुर थाना क्षेत्र बीती रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी इस दौरान बाइक सवार बदमाश से उसकी मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में बदमाश के पास में गोली लगी है. साथ ही एक सिपाही भी इस मुठभेड़ में घायल हो गया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर की बाइक एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश और सिपाही दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
अमरोहा : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर 44 से ज्यादा मुकदमे दर्ज - हसनपुर थाना अमरोहा
अमरोहा पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाश के बीच ये मुठभेड़ थाना हसनपुर इलाके के गांव सियाली जागीर के जंगलों में हुई.
बताया जा रहा कै कि अमरोहा जनपद के थाना हसनपुर इलाके के गांव सियाली जागीर के जंगलों में पुलिस बीती रात गश्त कर रही थी, इस दौरान हसनपुर की दिशा से एक बाइक आती दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, बाइक सवार बदमाश रुकने बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी के लिए सूचना कंट्रोल रूम को दी.
कंट्रोल रूम में पुलिस ने बदमाश को सिहाली जागीर के जंगलों में घेर लिया, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. दोनों को इलाजे के लिए हर सेंटर रेफर किया गया है.