उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Amroha News : अमरोहा के दो गांवों में ग्रामीणों के बीच चटकीं लाठियां, आधा दर्जन से अधिक घायल - अमरोहा में बच्चों के विवाद में मारपीट

अमरोहा जिले (Amroha News) के दो गांवों में हुए विवाद में ग्रामीणों के बीचे जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस के अनुसार दोनों में मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

म

By

Published : Mar 14, 2023, 11:17 AM IST

Amroha News : अमरोहा के दो गांवों में ग्रामीणों के बीच चटकीं लाठियां, आधा दर्जन से अधिक घायल.

अमरोहा : हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में अलग-अलग पक्षों में लाठी-डंडे चलने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं तीन पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के डगरपुरी निवासी राकेश सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह का आरोप है कि रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पति देवेंद्र के घर पर पंचायत चल रही थी. पंचायत में बातचीत के दौरान गरमा गरमी हो गई और कुछ लोग मारपीट करने लगे. इसके बाद लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. जिसमें गांव निवासी राकेश एवं नरेश घायल हो गए.


उधर, क्षेत्र के गांव गुलामपुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक पक्ष के सरकारी शिक्षक देवेंद्र पुत्र यादराम गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली पुलिस ने शिक्षक देवेंद्र सिंह को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार घायलों में संजय पुत्र ओमकार, कोशिंदर पुत्र जसराम, राहुल पुत्र जसराम एवं भागवत पुत्र बाबूराम निवासी गांव गुलामपुर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. साथ ही देवेंद्र को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

उधर, डगरपुरी निवासी राकेश को भी गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. मामले में कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि गुलामपुर एवं डगरपुरी में मारपीट की तहरीर प्राप्त हुई थी. घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : Submersible Pump से हो रहा है बहुत नुकसानः राज्यमंत्री असीम अरुण

ABOUT THE AUTHOR

...view details