अमरोहा:जनपद के थाना हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रखेड़ा में कुछ शरारती तत्व ने शिव मंदिर में उत्पात मचाया. आरोपियों ने पुजारी से अभद्रता की और मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दी, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में प्रदर्शन करते हुए पुलिस को सूचित किया.
रखेड़ा गांव के बाहरी छोर पर शिव मंदिर स्थित है. यहां पर पुजारी सुरेश गिरी कुटिया में रहते हैं. शुक्रवार रात गांव में कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया. जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पुजारी के साथ भी गाली गलौज की. मूर्ति खंडित होने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की शिव मंदिर पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शरारती तत्वों को पकड़े जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.