अमरोहा :उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की चारों विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें 2 सीटों पर भाजपा तो दो सीटों पर ही सपा का कब्जा रहा है.
अमरोहा जनपद की चारों विधानसभा सीटों की मतगणना के दौरान हसनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने दोबारा भारी मतों से जीत हासिल की.
अमरोहा 2 सीटों पर भाजपा तो दो पर सपा का कब्जा, जानें क्या रहे सियासी समीकरण यह भी पढ़ें :37 साल में 269 सीटों से 2 सीटों पर कैसे आई कांग्रेस, क्या प्रियंका ही हैं कारण?
वहीं, धनोरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक राजीव तरारा ने भी दोबारा जीत हासिल की. नौगावां से सपा प्रत्याशी समरपाल सिंह जीते और अमरोहा जनपद की सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी महबूब अली पुणे 40 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
भाजपा सरकार बनने व अमरोहा से दो प्रत्याशियों की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. मतगणना के दौरान अमरोहा के पुलिस अधीक्षक पूनम ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर रखी थी. पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात नजर आए.