उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना हुए किसान - अमरोहा में किसान प्रदर्शन

यूपी के अमरोहा से रविवार को किसान दिल्ली में किसानों की परेड में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए. इस दौरान पुलिस किसानों को रोकने में असमर्थ रही.

ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना हुए किसान
ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना हुए किसान

By

Published : Jan 24, 2021, 5:47 PM IST

अमरोहाः गजरौला स्थित नेशनल हाईवे से रविवार को भारी तादात में किसान गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए. हालांकि किसानों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैनात थी लेकिन किसानों के सामने पुलिस बेबस नजर आई और किसानों को रोकने में असमर्थ रही.

गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने निकले किसान
बता दें कि विवादित नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान पिछले काफी समय से किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने अमरोहा से बीते कई दिनों से लगातार किसानों के ट्रैक्टरों के जत्थे निकल रहे हैं. किसान 'जय जवान, जय किसान' का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

दिल्ली रवाना हुए किसान
इसी कड़ी में गजरौला सहित जनपद के कई इलाकों से सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टरों के साथ हजारों किसान दिल्ली को रवाना हुए. जिस पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलग दिखाई दिया. किसानों के नेता विजय पाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप तेल नहीं दे रहे हैं. हमारे साथ ऐसा व्यवहार करना लोकतंत्र का हनन है.

'शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसान'
पेट्रोल पंपों द्वारा पेट्रोल ने देने के सवाल पर विजय पाल सिंह ने बताया कि हम तो पेट्रोल-डीजल के पूरे पैसे देंगे. उन्होंने बताया कि हमारा धरना-प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर है हम शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम दिल्ली जाकर ही मानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details