उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री बोले- आंदोलन स्थल पर किसान नहीं, कांग्रेस समर्थित दल हैं - किसान आंदोलन पर बयान

अमरोहा पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री विजय कश्यप ने बजट 2021-22 की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह बजट जनता के हित में है. साथ ही किसान आंदोलन पर कहा कि आंदोलन स्थल पर कांग्रेस समर्थित दल ही बचे हैं, बाकी किसान घर जा चुके हैं.

जिला प्रभारी मंत्री विजय कश्यप.
जिला प्रभारी मंत्री विजय कश्यप.

By

Published : Feb 14, 2021, 8:35 PM IST

अमरोहा:जिला प्रभारी मंत्री विजय कश्यप रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बजट को सराहते हुए कहा कि यह बजट आम जनता के हित में है. इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया. कहा कि कांग्रेस समर्थित दल के लोग ही आंदोलन स्थल पर बचे हैं. किसान अपने-अपने घर जा चुके हैं.

जिला प्रभारी मंत्री विजय कश्यप ने कहा कि किसान आंदोलन में राजनीतिक हाथ है. आंदोलन स्थल पर अब केवल कांग्रेस के समर्थक ही बचे हैं, सभी किसान वहां से जा चुके हैं. 26 जनवरी को हुए लाल किला हिंसा के बाद किसानों को भी समझ आ गया कि इसके पीछे किसका हाथ है, इसलिए वे घर को लौट चुके हैं.

दिल्ली में रिंकू शर्मा हत्या पर उन्होंने कहा कि यह घोर निंदनीय है कि केवल जय श्रीराम बोलने पर किसी की हत्या कर दी गई. सरकार अपना काम कर रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details