अमरोहा: भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों ने प्रशासन के रोकने पर हंगामा काटना शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन करते हुए धनौरा-गजरौला मार्ग को जाम कर दिया. जाम को खुलवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाया लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं.
दिल्ली की ओर कूच करने निकले किसानों को जिला प्रशासन ने रोका - भाकियू नेता राकेश टिकैत
यूपी के अमरोहा से शुक्रवार को भाकियू नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने उन्हें गजरौला-धनौरा मार्ग पर रोक लिया. इस पर नाराज किसानों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे.
किसानों ने सड़क पर लगाया जाम
बता दें कि दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत के बयान के बाद किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. राकेश टिकैत के बयान पर दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए यूपी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. धनौरा से भी किसान बड़ी तादाद में दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें प्रशासन ने रोक लिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कड़े रुख के बाद किसान गुस्से में आ गए और अमरोहा-धनौरा मार्ग जाम कर दिया.
प्रशासन के समझाने के बावजूद नहीं माने किसान
सड़क पर जाम लगाने के चलते प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने किसानों को मनाने की कोशिश की लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं. किसानों का कहना है कि वह दिल्ली जाकर ही मानेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई है.