अमरोहा: रूस के साथ युद्ध की आशंका से गुजर रहे यूक्रेन में पढ़ाई कर रही अमरोहा की बेटी अंजलि के सकुशल घर लौटने पर परिजनों ने खुशी जताई है. अंजलि एमबीबीएस का कोर्स करने यूक्रेन गईं थीं. परिजनों ने बेटी का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. अंजलि ने सरकार से वहां रह गए छात्रों को वापस लाने की मांग करने के साथ फ्लाइट के महंगे किराए को सस्ता करने की अपील की है.
अमरोहा शहर के प्रीत विहार कॉलोनी की रहने वाली अंजली उर्फ उपासना यूक्रेन से एमबीबीएस का कोर्स करने के लिए गई थीं. वह दिसंबर 2020 से यूक्रेन मे थीं. अंजली ने बताया कि अब वहां पर हालात सही नहीं हैं, युद्ध की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में उनके परिवार के लोगों को भी डर सता रहा था. अंजली के अलावा उनके साथ के बहुत सारे स्टूडेंट सुबह से वापस आ चुके हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं जो आर्थिक तंगी के चलते वापस नहीं आ पा रहे हैं. इसलिए उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार फ्लाइट का किराया कम करे, ताकि वह परेशान बच्चे भी अपने घरों तक पहुंच सकें.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत का भाजपा पर तंज, बोले- सरकार का केस चार चरण में ही निपट गया