अमरोहा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसान जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया. किसानों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया. साथ ही उन्होंने किसानों की समस्या सुलझाने में सरकार की नाकामी भी गिनाई.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एक तरफ आवारा पशु किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार किसानों को फसल की कीमत देने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने किसान आयोग का गठन करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्या नहीं सुलझाई गयी तो 17 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से गन्ने की कीमत 400 रुपये प्रति कुंतल करने और गेंहू की कीमत बढ़ाने की मांग करते हुए आवारा पशुओं के चलते किसानों को हो रहे नुकसान का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों की फसल की सुरक्षा करने में विफल साबित हो रही है और किसान पूरी रात जाग कर खेतों की रखवाली कर रहे हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए अजय कुमार लल्लू ने मौजूदा प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया और जल्द ही प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की बात कही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मुरादाबाद मंडल में वह पहली बार पहुंचे थे. पश्चिमी यूपी में किसानों को साधने की रणनीति के तहत कांग्रेस किसान जागरूकता अभियान के जरिये किसानों से सम्पर्क कर रही है.
ये भी पढ़ें:जलाभिषेक करने दूधेश्वर मंदिर पहुंचे UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू