उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध प्लॉटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर - भू-माफियाओं को चिन्हित कर एफआईआर के आदेश

यूपी के अमरोहा जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर शनिवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. एसडीएम सदर ने अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर एफआईआर के आदेश भी दिए.

अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Jan 9, 2021, 8:52 PM IST

अमरोहा: जिले के पुष्कर नगर कॉलोनी में 20 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य चल रहा था. पुष्कर नगर में अवैध प्लाटिंग प्रशासन के बिना अनुमति के कराई जा रही थी. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा दिया. प्रशासन के कार्रवाई करते ही भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया.

पुष्कर नगर कॉलोनी क्षेत्र में एसडीएम सदर के आदेश के बाद अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफिया पर प्रशासन का चाबुक चला. जिसके बाद अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं की प्लॉटिंग पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बुलडोजर चलवा दिया. प्रशासन ने सरकार को राजस्व का चूना लगाने वालों को कार्रवाई करते हुए सख्त चेतावनी दी जिससे भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया.

एफआईआर के आदेश

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि बिना अनुमति के प्लाटिंग करते कोई दोबारा पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम सदर ने अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर एफआईआर के आदेश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details