उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया को मौत के बाद भी नहीं मिली 'मुक्ति', योगी सरकार ने कुर्क की लाखों की संपत्ति - शराब माफिया की 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

अमरोहा जिला प्रशासन ने शराब माफिया रामलाल की मौत के तीन महीने बाद उसकी लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क की है. प्रशासन ने मुनादी कराकर शराब के अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर माफिया के परिवार वालों को बड़ा झटका दिया है.

मुनादी कराकर शराब माफिया की 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क .
मुनादी कराकर शराब माफिया की 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क .

By

Published : Mar 26, 2021, 2:00 PM IST

अमरोहा: जनपद के सदर कोतवाली स्थित लकड़ा मोहल्ला निवासी शराब माफिया रामलाल की मौत के तीन महीने बाद जिला प्रशासन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसकी अवैध संपत्ति कुर्क कर ली. जिला प्रशासन ने शराब माफिया रामलाल के घर के बाहर मुनादी कराकर उसकी करीब 40 लाख रुपये की अचल, 10 लाख की कार समेत अन्य संपत्ति कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब माफिया रामलाल के परिवार समेत जिले के अन्य शराब माफिया परेशान हैं.

मुनादी कराकर संपत्ति कुर्क
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला लकड़ा में माफिया रामलाल ने शराब कारोबार को शुरू किया था. उसकी मौत के बाद इस कारोबार को उसके बेटों ने संभाल लिया. अब उसके बेटे पिता के काले कारोबार को बढ़ा रहे हैं. रामलाल लंबे समय से शराब के गोरखधंधे में लिप्त था. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने माफिया रामलाल की मौत के तीन माह बाद बुधवार को मुनादी कराकर उसकी संपत्ति को कुर्क करने कार्रवाई की. जिसमें शराब के अवैध कारोबार से अर्जित पैसों से बनवाया गया मकान (40 लाख) और 10 लाख की कार शामिल हैं.

अधिकारियों का कहना है कि जितने भी माफिया हैं. उन सभी के खिलाफ सरकार के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details