उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: फर्जी डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी - clinic seal

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो फर्जी क्लीनिकों को सील कर दिया गया है.

फर्जी क्लीनिक सील
फर्जी क्लीनिक सील

By

Published : Nov 18, 2020, 9:38 AM IST

अमरोहा: जिले के सैदनगली कस्बे में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के चलते फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. इसके बाद कई डॉक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. वहीं दो क्लीनिकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील भी कर दिया गया है.

बता दें कि सैदनगली कस्बे में फर्जी डॉक्टरों की ओर से अस्पताल खोलकर मरीजों के इलाज की सूचनाएं लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने टीम के साथ कस्बा सैदनगली में छापेमारी करते हुए कई फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की. छापेमारी की सूचना मिलते ही फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. बिना डिग्री वाले कई डॉक्टर अपना अस्पताल और मरीजों को छोड़कर फरार हो गए.

नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूचना प्राप्त हुई थी कि बिना डिग्री के कई लोग फर्जी डॉक्टर बनकर अस्पताल खोले बैठे हैं. सूचना के आधार पर सैदनगली में छापेमारी की और दो फर्जी क्लीनिक को सील करने के साथ ही दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details