अमरोहा: जिले में अवैध निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी सदर अभियान चला रहे हैं. इसके तहत मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने सम्भल चौराहे पर बनाई जा रही दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की. बगैर नक्शे के बनाए गए पांच व्यवसायिक कांप्लेक्सों की 100 दुकानों को सील कर दिया गया. लगभग दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस भी मौजूद रही.
अवैध निर्माण पर कार्रवाई, 100 दुकानें सील - अमरोहा न्यूज
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अवैध निर्माण को लेकर प्रशासनिक टीम ने अभियान चलया. इस दौरान सम्भल चौराहे पर बगैर नक्शे के बनाई जा रही दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई. टीम ने पांच व्यवसायिक कांप्लेक्स की सौ दुकानों को सील कर दिया.
हाईवे किनारे कराया था निर्माण
हाईवे स्थित सम्भल चौराहे पर चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण होने के बाद मुहम्मद आकिल, कामिल, भूरा और जु्म्मा आदि ने सड़क किनारे स्थित अपनी जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया है. पांच कांप्लेक्स में सभी लोगों की 100 दुकानें हैं. आरोप है कि दुकान स्वामियों ने बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कराया था. वर्तमान में इन दुकानों को किराए पर भी दे दिया गया है.
ये बोले अधिकारी
एसडीएम सदर शशांक चौधरी को अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराने की सूचना मिली थी. इस पर दुकान स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था. इनमें से तीन कांप्लेक्स के स्वामियों ने नक्शा बनवाया था, लेकिन वह मानक के विपरीत था. दो के पास नक्शा ही नहीं था.