अमरोहा: जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि थाना आदमपुर में झूठी शान के चलते बेरहम पिता समेत तीन लोगों ने किशोरी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को जला दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जलते हुए नहीं रोका और न ही कोई कार्रवाई की, जबकि पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई. वहीं पुलिस मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है.
पूरा मामला जनपद के थाना आदमपुर इलाके के गांव गावरपुर उर्फ रूस्तमपुर का है. आरोप है कि झूठी शान-शौकत के चलते पिता ने अपने दो साथियों की मदद से 17 वर्षीय बेटी की घर में ही रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को चारपाई पर ले जाकर जंगल में जला दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जलते हुए नहीं रोका, जबकि ग्रामीण फकीर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बाप ने बेटी की हत्या की है.