उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में पिता पर बेटी की हत्या कर शव को जलाने का आरोप - अमरोहा पुलिस

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि थाना आदमपुर में पिता ने अपने दो साथियों के साथ बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जला दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में तहरीर न मिलने की बात कह रही है.

पिता पर बेटी की हत्या कर शव को जलाने का आरोप
पिता पर बेटी की हत्या कर शव को जलाने का आरोप

By

Published : Oct 3, 2020, 5:41 PM IST

अमरोहा: जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि थाना आदमपुर में झूठी शान के चलते बेरहम पिता समेत तीन लोगों ने किशोरी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को जला दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जलते हुए नहीं रोका और न ही कोई कार्रवाई की, जबकि पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई. वहीं पुलिस मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है.

जानकारी देती मृतका की मां.

पूरा मामला जनपद के थाना आदमपुर इलाके के गांव गावरपुर उर्फ रूस्तमपुर का है. आरोप है कि झूठी शान-शौकत के चलते पिता ने अपने दो साथियों की मदद से 17 वर्षीय बेटी की घर में ही रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को चारपाई पर ले जाकर जंगल में जला दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जलते हुए नहीं रोका, जबकि ग्रामीण फकीर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बाप ने बेटी की हत्या की है.

इस अंतिम संस्कार में पुलिस को देख परिजन फरार हो गए. इस मामले में मृतका की मां मीडिया के सवालों से बचते हुए अपने बयान बदलती रही, जिससे साफ है कि बेटी की मौत किसी बीमारी से नहीं, बल्कि हत्या हुई है.

इस पूरी घटना पर ग्रामीणों ने पिता और दो अन्य लोगों द्वारा बेटी की हत्या की बात कही है, लेकिन अमरोहा पुलिस इस पूरे मामले में तहरीर न मिलने की बात कह रही है. पुलिस ने कैमरे पर किसी तरह का बयान देने से मना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details