अमरोहा: जिले की प्रसिद्ध शायर निकहत अमरोहवी से छह लाख रुपये की धोखाधड़ी और उनकी फेसबुक को हैक कर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में पुलिस ने बिहार के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी भी बिहार का शायर है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
शायर निकहत अमरोहवी से 6 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार - मौलाना अली अब्बास
अमरोहा की प्रसिद्ध शायर निकहत अमरोहवी से छह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. निकहत अमरोहवी के मुताबिक अली अब्बास ने उन्हें लखनऊ में मकान दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये ले लिए थे.
पैसे मिलने के बाद न तो मकान दिलाया और न पैसे वापस किए. लिहाजा दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी बीच अली अब्बास ने निकहत को बाउंस चेक थमा दिया था. बाद में अली अब्बास ने निकहत अमरोहवी का आफिशियल फेसबुक पेज हैक कर आपत्तिजनक कमेंट शेयर किए. शायरा निकहत अमरोहवी ने इसकी शिकायत तत्कालीन एसपी डॉ. विपिन ताडा से की थी. पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली थी. तभी से आरोपी मौलाना अली अब्बास वांछित चल रहा था. पुलिस द्वारा अब मौलाना अली अब्बास को गिरफ्तार कर लिया गया है.