उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: बीजेपी नेता के घर लूट के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार - Uttar Pradesh news

अमरोहा में बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह के घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम समीर बताया जा रहा है. वहीं, उसके फरार दो साथियों की तलाश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 19, 2021, 4:43 AM IST

अमरोहा:बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह के घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अमरोहा नगर के सीमा इन्क्लेव कॉलोनी में 6 सितंबर को बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह के घर में घुसे बदमाशों में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

बीती 6 सितंबर की रात नकाबपोश तीन बदमाश शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह के मकान में घुस गए थे. इस दौरान उन्होंने लूट का प्रयास किया था. परिजनों के विरोध जताने पर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी. इस दौरान पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी पूनम ने 3 टीमों का गठन किया था. जांच में समीर उर्फ बाली निवासी मोहल्ला जाफरी थाना अमरोहा शहर, अब्दुल समद निवासी मोहल्ला सुभाषनगर, नूर इलाही थाना भजनपुर दिल्ली के अलावा एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया.

वायरल वीडियो.

शनिवार को पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

इसे भी पढ़ें-आतंकवादियों ने श्रीनगर में भाजपा नेता के आवास पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details