उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहाः जान बचानी है तो इस पुल पर संभल कर चलाएं गाड़ी - दिल्ली-सहारनपुर हाईवे

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हाईवे नंबर 9 पर चौड़ीकरण का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है, लेकिन हाईवे विभाग ने बगद नदी के पुल की समस्या को नजरअंदाज कर दिया है, लिहाजा यह राहगीरों के लिए मौत का सबब बनता चला जा रहा है. हाईवे विभाग खुद पिछले 6 महीने में दस मौतों की बात कह रहा है, लेकिन फिलहाल इस समस्या का इनके पास कोई समाधान नहीं है.

जानलेवा हुआ बगद नदी का पुल
जानलेवा हुआ बगद नदी का पुल

By

Published : Oct 30, 2020, 8:13 AM IST

अमरोहाः दिल्ली से लखनऊ जाने वाले जिले के यात्रियों पर प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ रही है. थाना गजरौला स्थित सहबाजपुर डोर के नजदीक दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले हाईवे-9 पर पड़ने वाला बगत नदी का पुल काफी समय से टूटा पड़ा है. जिस पर वन वे ट्रैफिक चल रहा है. मौत का सौदागर बन चुके इस पुल पर हादसे आम हो गए हैं, लेकिन प्रशासन इसकी मरमम्मत की जहमत नहीं उठा रहा है.

जानलेवा हुआ बगद नदी का पुल

बता दें कि वन वे होने की वजह से तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस स्थान पर कई मौतें हो चुकी हैं. वहीं रात के अंधेरे में यह स्थान और भी खतरनाक बन जाता है. अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो इस पुल पर 10 मौतें हो चुकी हैं.

यहां हाईवे चौड़ीकरण का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है, लेकिन हाईवे विभाग ने इस भयानक समस्या को नजरअंदाज कर दिया है, राहगीरों के लिए मौत का सबब बनता चला जा रहा है. हाईवे विभाग खुद पिछले 6 महीने में दस मोतों की बात कह रहा है, लेकिन फिलहाल इस समस्या का इनके पास कोई समाधान नहीं है.

जर्जर होने की वजह से वनवे हुआ हाईवे

नेता से लेकर अधिकारी तक कोई नहीं दे रहे ध्यान

मौत का सबब बन रहे इस पुल पर हादसे कैसे रोकें, इसका किसी के पास कोई समाधान नहीं है. जनता के हित का दंभ भरने वाले नेता भी इस समस्या से मुंह फेर लिए हैं. स्थानीय नेता पार्टी में अपना नंबर बढ़ाने के लिए आए दिन दिल्ली का चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन जनता के जोखिम पर इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details