अमरोहा:जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव में मंगलवार देर रात को एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस सुबह से ही शव की शिनाख्त कराने जुटी थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
अमरोहा: खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - अमरोहा की ताजा खबरें
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार रात को एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त और मामले की जांच में जुटी हुई है.
युवक के सिर व मुंह पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस ने पास से ही खून लगे डंडे को भी बरामद किया है. ग्रामीणों के मुताबिक युवक की डंडों से पीटकर हत्या की गई है. युवक के गले में बाइक क्लच का तार भी लिपटा मिला है. इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि युवक का गला भी घोटा गया है.
सीओ सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. उन्होंने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. सभी ग्रामीण डरे हुए हैं.
गांव के प्रधान ने बताया कि उनको किसी ग्रामीण द्वारा सूचना मिली थी, जब प्रधान ने खेत पर आकर देखा, तो वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.