अमरोहाः जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित काठ रोड स्थित कांशीराम कालोनी मार्ग पर बुधवार को नाले में शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला. इस आधार पर युवक के शव की शिनाख्त कर पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया .
अमरोहा: नाले में पड़ा मिला युवक का शव - dead body sent to postmortem in amroha
यूपी के अमरोहा जिले में एक नाले में संदिग्ध परिस्थतियों में युवक का शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से की. इसके बाद पुलिस परिजनों को सूचित करने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है.
आधार कार्ड से हुई युवक की शिनाख्त
बतादें कि कोतवाली अमरोहा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कांशीराम कॉलोनी के अहमदनगर में बाइपास मार्ग पर दौड़ लगा रहे युवकों ने नाले में शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव की जांच के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड पाया. आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने शव की शिनाख्त अमरोहा थाना देहात क्षेत्र के गांव हसमपुर निवासी कविंद्र पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की. शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने परिजनों को शव के बारे में सूचना दी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक बीते छह दिनों से घर से लापता था.
बाईपास पर एक युवक का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त कर ली गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.
-विजय कुमार राणा, सीओ