उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: गजरौला हाई-वे पर बाइक सवार को टैंकर ने मारी टक्कर, महिला की मौत - टैंकर ने महिला को कुचला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार सुबह एक टैंकर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल से टैंकर चालक फरार हो गया.

सड़क हादसे में महिला की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 3:39 PM IST

अमरोहा: जनपद के गजरौला नेशनल हाईवे पर टैंकर ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटनास्थल से टैंकर का चालक फरार हो गया. वहीं मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हेल्पर को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है.

टैंकर ने मारी मोटरसाइकिल में टक्कर
बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव असकरीपुर निवासी रामरतन फरीदाबाद में इलेक्ट्रीशियन हैं. रविवार सुबह वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. साथ में उनकी 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी भी थी. अमरोहा जिले के नेशनल हाई-वे पर गांव शहवाजपुर डोर के पास ट्रैफिक वन-वे चल रहा था. रामरतन ने बाइक धीरे की और सड़क की दूसरी साइड जाने के लिए बाइक को मोड़ा. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी.

बाइक पर सवार गीता झटके के साथ गिर पड़ीं और टैंकर के पहिए के नीचे कुचलकर उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान आरोपी चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. भीड़ ने हेल्पर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details