उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ने से भरी ट्रॉली पलटी, आठ लोग घायल - ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 8 घायल

अमरोहा जिले में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 8 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घायल लोगों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग घायलों की चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए पहुंचे.

ट्रॉली पलटी
ट्रॉली पलटी

By

Published : Dec 5, 2020, 1:38 PM IST

अमरोहा :जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव में बीती रात गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद कुछ गंभीर तौर पर घायल मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

गांव लौटते समय हुआ हादसा

गंगेश्वरी ब्लॉक के मदारीपुर गांव के जंगलों में ईख छीलने के बाद गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गांव की तरफ लौट रही थी. तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर में सवार लोग गन्ने से भरी ट्रॉली के नीचे दब गए. हादसे में रुपवती, भगवती, कमलेश और हरकली गंभीर रुप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details