अमरोहा में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 मवेशी भी मारे गए. मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.
अमरोहाःजिले के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 के ग्राम मोहम्मदाबाद में दर्दनाक घटना सामने आई है.पशुओं से भरा अनियंत्रित कंटेनर पलटने से 6 युवकों व 13 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में कई लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
कहा जा रहा है कि कंटेनर का टायर अचानक फट गया. जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत बचाव कार्य में जुट गए. हादसे के बाद से दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम लग गया.
जयपुर से आ रहे थे व्यापारी
पीड़ित व्यापारी असलम ने बताया कि वे सभी जयपुर से भैंस लेकर आ रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया. वहीं दूसरे व्यापारी जियारुद्दीन ने बताया कि वे 20 लोगों के साथ जयपुर से एक कंटेनर में 30 भैंस लेकर आ रहे थे. अचनाक कंटेनर का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. साथ में 13 भैंसे भी मर गई.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अमरोहा की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि इस हादसे में 6 व्यपारियो की मृत्यु हुई है जबकि 10 के करीब लोगो को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मृतक पशु व्यापारियों के नाम
1.अकरम चौधरी पुत्र असलम चौधरी ग्राम सहसपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा
2.मोहम्मद हसन पुत्र इस्माइल हसन उम्र 40 वर्ष निवासी ओवरी थाना असमोली
3.सानू पुत्र लड्डन उम्र 22 वर्ष निवासी ओवरी थाना असमोली
4.नाजिम पुत्र अख्तर उम्र 25 वर्ष निवासी ओवरी थाना असमोली
5.हरि राज निवासी गांव महमंदपुर थाना संदनगली जनपद अमरोहा
6.इलीचंद गांव मोहमंदपुर थाना संदनगली अमरोहा