अमरोहा:उत्तराखंड के चमोली में आई जल प्रलय में अमरोहा के भी 5 मजदूर लापता हैं. इन सभी मजदूरों का संपर्क परिवारों से नहीं हो पा रहा है. लापता लोगों के बारे में अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. एक ही गांव के रहने वाले मजदूरों के घरों में गमगीन माहौल है.
उत्तराखंड जल प्रलय: अमरोहा के 5 मजदूर लापता - उत्तराखंड में बाढ़
उत्तराखंड के हिम प्रलय में यूपी के अमरोहा जिले के 5 मजदूर लापता हो गए हैं. रविवार को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद भारी तबाही की घटना हुई थी. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के लापता होने की आशंका है. अभी तक 19 लोगों के शव बरामद किए गए. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है.
जिले के थाना सैदनगली के गांव सोहंत गढ़ी निवासी 5 मजदूर अब से तीन महीने पहले उत्तरखंड के सरायसोटा में टावर लगाने के काम में मजदूरी करने गए थे. इन मजदूरों के नाम रोहित, महिपाल, कवेन्दर, थान सिंह और सनी दत्त हैं. रविवार को उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा में कई मजदूर लापता हो गए. आपदा के बाद इन पांचों मजदूरों की भी परिजनों से बात नहीं हुई.
परिजनों ने बताया कि आपदा आने के कुछ घंटे पहले बात हुई थी, लेकिन आपदा के बाद से ही संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के अधिकारियों ने भी कोई मदद नहीं की है.