अमरोहा:कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोकने के लिए 400 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. दरअसल, गजरौला कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थगित होने के बाद दीपदान पर रोक लगाया गया है. बता दें कि 25 नवंबर से तिगरी की सीमा सील हो जाएगी और यह 30 नवंबर तक सील रहेगी.
दीपदान पर भी रहेगी खास निगरानी
घाट पर स्नान और दीपदान पर भी खास निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर ली हैं और 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. बुधवार की सुबह से ही तिगरी गांव को पहुंचने वाले मार्गों पर पुलिस का पहरा शुरू हो गया है.
30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है और यहां 6 दिन पहले से ही श्रद्धालु तिगरी में गंगा किनारे पहुंचना शुरू हो जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से इन श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोकना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी.