उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं को रोकने के लिए अमरोहा में 400 पुलिसकर्मी तैनात

अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोकने के लिए 400 पुलिस कर्मियों की तैनाती प्रशासन ने की है. कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन ने इस बार गजरौला कार्तिक पूर्णिमा मेले को भी स्थगित कर दिया है.

गंगा धाम तिगरी.
गंगा धाम तिगरी.

By

Published : Nov 25, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 2:24 PM IST

अमरोहा:कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोकने के लिए 400 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. दरअसल, गजरौला कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थगित होने के बाद दीपदान पर रोक लगाया गया है. बता दें कि 25 नवंबर से तिगरी की सीमा सील हो जाएगी और यह 30 नवंबर तक सील रहेगी.

दीपदान पर भी रहेगी खास निगरानी
घाट पर स्नान और दीपदान पर भी खास निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर ली हैं और 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. बुधवार की सुबह से ही तिगरी गांव को पहुंचने वाले मार्गों पर पुलिस का पहरा शुरू हो गया है.

30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है और यहां 6 दिन पहले से ही श्रद्धालु तिगरी में गंगा किनारे पहुंचना शुरू हो जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से इन श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोकना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी.

एनडीआरएफ की टीम भी हो सकती है मौजूद
गजरौला कार्तिक पूर्णिमा के स्नान वाले दिन गंगा घाट पर एनडीआरएफ टीम की भी तैनाती की जा सकती है. इसके लिए थाना पुलिस की तरफ से डिमांड पत्र भेजा गया है. हालांकि अब तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्य स्नान वाले दिन टीम यहां आ सकती है.

कोरोना वायरस की वजह से प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा मेले के आयोजन को स्थगित किया है, जिसकी घोषणा भी प्रशासन ने कर दी है. तिगरी पहुंचने वाले मार्गों पर पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा रहेगा ताकि श्रद्धालु घाट तक नहीं पहुंच पाए. थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि बुधवार से 30 नवंबर तक पुलिसकर्मी तिगरी में तैनात रहेंगे.

इसे भी पढे़ं-बेटी की शादी के पैसे लूट ले गए बदमाश

Last Updated : Nov 26, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details