अमरोहा:जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस फरार तस्करों की तलाश में काम्बिंग कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मुखबिर के जरिये मिली सफलता
जनपद में पिछले काफी दिनों से पुलिस को मुखबिर के जरिये गो तस्करों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने देहात में स्थित थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी थी. देर रात मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने कार सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो युवक बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे. पुलिस ने कार सवार युवकों का पीछा किया. इस दौरान युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में नफीस नाम के इनामी बदमाश को गोली लग गई. वहीं उसके दो साथी कार छोड़कर भाग गए.