उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार - अमरोहा में पुलिस मुठभेड़

अमरोहा जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश नफीस घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल हो गए.

घायल इनामी बदमाश नफीस.
घायल इनामी बदमाश नफीस.

By

Published : Apr 30, 2020, 11:09 AM IST

अमरोहा:जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस फरार तस्करों की तलाश में काम्बिंग कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विपिन तांडा.

मुखबिर के जरिये मिली सफलता
जनपद में पिछले काफी दिनों से पुलिस को मुखबिर के जरिये गो तस्करों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने देहात में स्थित थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी थी. देर रात मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने कार सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो युवक बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे. पुलिस ने कार सवार युवकों का पीछा किया. इस दौरान युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में नफीस नाम के इनामी बदमाश को गोली लग गई. वहीं उसके दो साथी कार छोड़कर भाग गए.

इसे भी पढ़ें-अमरोहा में लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां, सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़

घायल बदमाश नफीस क्षेत्र का पुराना गो तस्कर है और उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं. नफीस के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. बदमाशों के पास से कार, तमंचे और नकदी बरामद की गई है.
-विपिन तांडा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details