अमरोहाःरहरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ही गांव के 20 लोग नाव पलटने गंगा नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 19 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया. वहीं, एक महिला का कोई पता नहीं चल सका, जिसकी तलाश जारी है. बताया जा रहा कि ये सभी लोग पशुओं को लिए चार लेकर नाव से आ रहे थे.
रहरा थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव के लोग गुरुवार की सुबह पशुओं के लिए नाव से गंगा नदी पार कर चारा लेने के लिए गए थे. चारा लेकर वापस लौटते समय बीच नदी में नाव पलट गई और बच्चों समेत 20 लोग गंगा में डूब गए. चीख पुकार के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बच्चों समेत 19 लोगों को बाहर निकाल लिया. वहीं, एक महिला का अभी कुछ पता नहीं चल सका. मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश की जा रही है. डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि नाव पलटने से 20 लोग गंगा में डूब गए थे. 19 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं एक महिला की तलाश जारी है.