उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - अमरोहा हसनपुर कोतवाली

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है. वहीं उसका एक साथी फरार हो गया. बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, एक गाड़ी, एक गाय और गो वध में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ.
मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ.

By

Published : May 10, 2020, 10:21 PM IST

अमरोहा:जिले की हसनपुर कोतवाली पुलिस ने गो तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश वसीम को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हसनपुर कोतवाली पुलिस को बिजनौर चांदपुर के रहने वाले बदमाश और गो तस्कर वसीम की मंगरोली गांव के पास होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने गो तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश वसीम को पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने घायल वसीम को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने वसीम के कब्जे से एक तमंचा, एक गाड़ी, एक गाय और गो वध में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया शातिर बदमाश 2015 में धनोरा क्षेत्र में भी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया था, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.

ये भी पढ़ें-अमरोहा में तेंदुए का आतंक, 10 से अधिक लोगों को किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details