अमरोहा:जिले की हसनपुर कोतवाली पुलिस ने गो तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश वसीम को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हसनपुर कोतवाली पुलिस को बिजनौर चांदपुर के रहने वाले बदमाश और गो तस्कर वसीम की मंगरोली गांव के पास होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने गो तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश वसीम को पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.