उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस में भरकर ला रहे थे 100 पेटी शराब, पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने हरियाणा से लायी जा रही 100 पेटी शराब पकड़ी है. साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

अमरोहा
अमरोहा

By

Published : Apr 9, 2021, 5:48 PM IST

अमरोहाःजनपद में थाना डिडौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एंबुलेंस में लाई जा रही 100 पेटी हरियाणा मार्क शराब पकड़ी है. मौके पर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू और तीन एंबुलेंस की फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं. यह जानकारी शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने दी.

चुनाव के चलते चेकिंग
बता दें कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते प्रशासन सतर्क है. जनपद में रोज दर्जनों स्थानों पर पुलिस चेकिंग करती दिखाई दे रही है. इसी के तहत अमरोहा जनपद की थाना डिडौली पुलिस चेकिंग में लगी थी. चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस में हरियाणा मार्का की 100 पेटी शराब पकड़ी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू और एंबुलेंस की तीन फर्जी नंबर प्लेट अलग-अलग नंबर की बरामद की हैं.

इसे भी पढ़ेंः अजीत सिंह हत्याकांड: शूटर राजेश कुमार को गिरधारी ने दी थी पिस्टल

चार लाख रुपये की है शराब
शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्कर हरियाणा से एंबुलेंस में भरकर और अलग-अलग नंबर बदलकर शराब अमरोहा को ला रहे थे. इसका उपयोग पंचायत चुनाव में होना था लेकिन अमरोहा की थाना डिडौली पुलिस ने उनको एम्बुलेंस समेत पकड़ लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए शराब तस्करों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details