अमेठी: जनपद के थाना जगदीशपुर के रानीगंज स्थित एक गांव में एक 24 वर्षीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे की है.
डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम पूरे अलहर निवासी कयूम के 24 वर्षीय पुत्र असद को उसके घर की छत पर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने बुरी तरह से घायल युवक को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.