उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: साइकिल से 1600 किमी का सफर तयकर मुंबई से अमेठी पहुंचे युवक - youth reached amethi from mumbai by bicycle

लॉकडाउन में जिसको जो साधन मिल रहा है, वह उसी से अपने-अपने घर के लिए चल दिया है. इसी क्रम में मुंबई से तीन युवक साइकिल से 1600 किलोमीटर का सफर तयकर रविवार को यूपी के अमेठी में अपने गांव पहुंचे हैं.

youth reached amethi from mumbai
मुंबई से अमेठी पहुंचे युवक

By

Published : May 4, 2020, 9:50 AM IST

अमेठी:लॉकडाउन में लोग किसी भी तरह अपने घर पहुंचने के लिए बेताब हैं. जिसको जो साधन मिल रहा है वो उसी से अपने-अपने घर के लिए रवाना हो रहा है. इसी क्रम में मुंबई से तीन युवक साइकिल से 1600 किलोमीटर का सफर तयकर जिले में अपने गांव पहुंचे हैं.

किया गया क्वारेंटाइन
विकासखंड मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम सभा भनौली के पूरे बस्ती में रविवार को दो सगे भाई मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद असगर साइकिल से अपने गांव पहुंचे. जिसके बाद गांव वालों ने इन्हें तुरंत पूरे चौहान प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया. इनके साथ विकासखंड के पलिया गांव का एक युवक रसीद भी अपने घर पहुंचा है.

11वें दिन पहुंचे गांव
युवकों ने बताया कि 23 अप्रैल को मुंबई से सैकड़ों लोग साइकिल और बाइक से निकले थे, क्योंकि वहां पर न तो खाने की कोई व्यवस्था हो पा रही थी और न ही रहने की. रविवार को 11वें दिन वह अपने गांव पहुंचे हैं. युवकों का कहना है कि रास्ते में दो जगह इनका चेकअप किया गया था. जैसे ही यहां पहुंचे उन्होंने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी. ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रशासन को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details