अमेठी:नागपंचमी के त्योहार के उपलक्ष्य में हुए दंगल कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी मुसाफिरखाना में भर्ती कराया. जहां युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
अमेठी: दंगल कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, युवक घायल - गोली लगने से युवक घायल
अमेठी जिले में नागपंचमी के उपलक्ष्य में हुए दंगल कार्यक्रम के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
![अमेठी: दंगल कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, युवक घायल गोली लगने से घायल युवक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8176273-908-8176273-1595739918817.jpg)
गोली लगने से घायल युवक
गोली लगने से घायल युवक
वहीं मौके पर मौजूद घायल के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 15 -20 दिन पहले एक विवाद हुआ था. जिसे लेकर गांव में दो गुट बन गए थे. एक पक्ष ने ही दंगल में जीतने के बाद हर्ष फायरिंग की है, जिससे युवक घायल हुआ है. वहीं मुसाफिर खाना पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.