उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: करंट लगने से युवक की मौत

यूपी के अमेठी जिले में एक युवक को करंट लगने के बाद संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया. झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सुलतानपुर रेफर कर दिया गया. सुलतानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

death of a youth due to electric shock
करंट लगने से मौत

By

Published : Jul 16, 2020, 3:27 PM IST

अमेठी:जिले में एक युवक कीकरंट लगने से मौत हो गई. गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे युवक वाटर कूलर से पानी निकालने गया था, तभी उसे करंट लग गया. इसके बाद युवक को गौरीगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सुलतानपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते मे युवक की मौत हो गई.

करंट लगने से मौत
गौरीगंज स्थित मालिक मोहम्मद संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती मरीज के तीमारदार की करंट लगने से मौत हो गई. अस्पताल में मोहन के भाई का लड़का सूरज पुत्र राम प्रसाद को वाटर कूलर से करंट लगा था. इसके बाद उसको गौरीगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सुलतानपुर रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
वाटर कूलर में करेंट उतरने कारण हुई इस मौत को लेकर संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. मृतक के चाचा ने बताया कि सूरज वाटर कूलर से पानी निकालने गया और उसे करंट लग गया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर किया गया, जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details