उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: युवक की चाकू मारकर हत्या, ये था विवाद - अमेठी समाचार

यूपी के अमेठी जिले में मामूली कहासुनी के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि धान के खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. पुलिस मृतक के मामा की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

युवक की चाकू मारकर हत्या
युवक की चाकू मारकर हत्या.

By

Published : Jul 13, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 12:38 PM IST

अमेठी:जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबाद गांव में मामूली कहासुनी में दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने एक युवक को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबाद गांव में रविवार दोपहर धान के खेत में पानी लगाते समय दो पक्षों में कहासुनी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें एक युवक ने हंसराज नाम के युवक को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया.

परिजनों ने घायल को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय घायल युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.

मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबाद गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक के मामा की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था कायम है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details