उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले हॉकी से हमला, फिर गोलियों से शरीर छलनी कर फरार हुए बदमाश

अमेठी जिले के हथकिला चौराहे के पास सोमवार को बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी. बदमाशों ने पहले युवक पर हॉकी से हमला किया भागने पर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस बदमाशों की पड़ताल में जुट गई है. हत्या की वजह अंतरजातीय विवाह बताया जा रहा है.

हत्या
हत्या

By

Published : Mar 1, 2021, 8:04 PM IST

अमेठी: अंतरजातीय विवाह करने पर दिनदहाड़े 38 वर्षीय युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. खाकी को चुनौती देते हुए बदमाशों ने बाजार से घर जा रहे युवक को पहले हॉकी से पीटा और बाद में खेतों में दौड़ाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या से प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी. मृतक के भाई का आरोप है कि अंतरजातीय प्रेम विवाह की वजह से उसके भाई की हत्या हुई है.

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के हथकिला चौराहे का है, जहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी के रहने वाले सुधीर श्रीवास्तव बाइक पर सवार होकर बाजार से घर जारहे थे. अभी सुधीर गांव के बाहर हथकिला बाजार के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने सुधीर पर हॉकी से हमला कर दिया. सुधीर अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागा तो बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी.

हत्यारों का नहीं चला पता
सुधीर की हत्या के बाद दोनों बदमाश असलहा लहराते मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन हत्यारों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा.

यह भी पढ़ेंः-महंत परमहंस दास की मांग, अयोध्या में 5 कोस के बाहर बने कब्रिस्तान

भाई ने जांच की उठाई मांग
मृतक के भाई के अनुसार उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है. उसके भाई सुधीर ने 2015 ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था, जिस कारण उसके भाई की हत्या हुई है. वह मुख्यमंत्री से मांग करता है कि हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details