अमेठी: अंतरजातीय विवाह करने पर दिनदहाड़े 38 वर्षीय युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. खाकी को चुनौती देते हुए बदमाशों ने बाजार से घर जा रहे युवक को पहले हॉकी से पीटा और बाद में खेतों में दौड़ाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या से प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी. मृतक के भाई का आरोप है कि अंतरजातीय प्रेम विवाह की वजह से उसके भाई की हत्या हुई है.
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के हथकिला चौराहे का है, जहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी के रहने वाले सुधीर श्रीवास्तव बाइक पर सवार होकर बाजार से घर जारहे थे. अभी सुधीर गांव के बाहर हथकिला बाजार के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने सुधीर पर हॉकी से हमला कर दिया. सुधीर अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागा तो बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी.