उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: सड़क किनारे पटाखा जला रहे युवक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौत - पटाखा जला रहे युवक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुंशीगंज रोड पर एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

स्कॉर्पियो ने युवक को मारी टक्कर.

By

Published : Oct 29, 2019, 3:16 PM IST

अमेठी: अमेठी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक युवक को जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

स्कॉर्पियो ने युवक को मारी टक्कर.

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज रोड पर कुछ लोग बीच सड़क पर पटाखे जला रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी और स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर ले जाते समय बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मृतक युवक के पिता ने बताया कि स्कॉर्पियो बहुत तेजी से आई और मेरे बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. लोग उसे मुंशीगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details