उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़े भाई की होने वाली पत्नी से शादी करना चाहता था युवक, नहीं हुई तो... - अमेठी में युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक उस युवती से शादी करना चाहता था. जिस युवती की शादी उसके बड़े भाई से होनी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अमेठी में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 15, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:43 AM IST

अमेठी: जिले के नांदी गांव में एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक के बड़े भाई की शादी जिस युवती से शादी होनी थी, मृतक युवक उसी युवती से शादी करना चाहता था. परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया तो युवक ने मौत को गले लगा लिया.

घटना की जानकारी देती हुई एसपी ख्याति गर्ग
मामला बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के नांदी गांव का है, जहां 21 वर्षीय आशिफ उस युवती से शादी करना चाहता था, जिस युवती की शादी बड़े भाई से होनी थी. जब परिजनों ने शादी से मना किया तो युवक ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हमारे पास एक सूचना आयी कि एक युवक ने फांसी लगा ली. फांसी लगाने का कारण यह है कि बड़े भाई की शादी जिस लड़की से तय हुई थी वह उसी लड़की से शादी करना चाहता था. परिवार वालो ने जब मना किया तब उसने यह कदम उठाया. परिवार वाले मामले में जैसी कार्रवाई करना चाहते है वैसा होगा.
ख्याति गर्ग, एसपी

Last Updated : Oct 16, 2019, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details