उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन की रंजिश में वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला - जमीन विवाद

अमेठी में मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में जमीन की रंजिश के कारण एक वृद्ध पर गांव के ही एक युवक ने हमला कर दिया. घायल वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया गया.

वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला.
वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला.

By

Published : Jan 12, 2021, 3:22 PM IST

अमेठी: मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत दादरा गांव में जमीन की रंजिश के कारण एक वृद्ध पर गांव के ही एक युवक पर धारदार हथियार से हमले करने का आरोप लगा है. युवक के हमले से वृद्ध के हाथ में घाव हो गया और वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. वृद्ध को परिजन तुरंत सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए और पुलिस को सूचना दी.

दादरा गांव के चन्द्रभान गुप्ता (60) मंगलवार सुबह घर से किसी काम के लिए निकल रहे थे. आरोप है कि तभी गांव के एक युवक ने चंद्रभान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उनके हाथ में घाव हो गया और वह लहूलुहान हो गए. शोर सुनकर परिजन दौड़ पड़े. वहीं, आरोपी युवक मौके से भाग गया. परिजनों ने घायल को तुरंत सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details