उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने चार अवैध असलहों के साथ युवक को किया गिरफ्तार - दादरा रेलवे क्रासिंग

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध असलहे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र का है.

man arrested with illegal weapons in amethi
अमेठी में अवैध असलहों के साथ युवक गिफ्तार.

By

Published : Dec 10, 2020, 10:45 PM IST

अमेठी :जिले की मुसाफिरखाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चार अवैध असलहों व चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि बीते दिनों असलहों के साथ युवक की फोटो वायरल हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को मुसाफिरखाना स्थित दादरा रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि बीते दिनों कुछ अवैध असलहों के साथ एक युवक की फोटो वायरल हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएचओ मुसाफिरखाना ने एक टीम गठित की और युवक की खोजबीन में जुट गई. मुखबिर से सूचना मिली कि युवक कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव का निवासी है. पुलिस ने युवक को दादरा स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार अवैध असलहे व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल विधिक कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details