अमेठी:जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कादूनाला पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया, जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अमेठी: ट्रक और बाइक की टक्कर में महिला की मौत, एक घायल - जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.
रविवार की दोपहर को एक महिला सहीकुलनिशा (57) अपने देवर यार मोहम्मद (55) के साथ मुसाफिरखाना बाजार आई थी. बाजार से घर जाते समय जब वह कादूनाला पहुंचे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यार मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मुसाफिरखाना सीएचसी पर तैनात डॉ. अनुपम गुप्ता ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल लाया गया था, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं घायल यार मोहम्मद के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.