अमेठी: जिले में तीन दिन से घर से लापता अधेड़ महिला का शव रविवार को गड्ढे पड़ा मिला है. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त सुनीला देवी पत्नी दीना नाथ के रूप में की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के कोतवाली मुंशीगंज की है.
अमेठी: गड्ढे में मिला महिला का मिला शव, तीन दिन से थी लापता - woman dead body found in amethi
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में तीन दिन से घर से लापता अधेड़ महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के एचएएल पावर हाउस के पास रविवार सुबह ग्रामीणों ने गड्ढे में महिला का शव देखा, जिसकी शिनाख्त सुशीला देवी पत्नी दीनानाथ वासी सेमरा कोतवाली मुंशीगंज के रूप में की गई. ग्रामीणों के अनुसार मृत महिला को पति का 10 वर्ष पहले निधन हो गया था. महिला मुंशीगंज में किराए के मकान में अपने बेटे के साथ रहती थी.
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले महिला घर से लापता हो गई थी. परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला. वहीं शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीआरवी को दी, जिसके बाद परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर पुष्टि की. शिनाख्त के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.