अमेठी :जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया. पिता और अन्य रिश्तेदारों ने पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. युवक के पिता का दावा है कि हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडा, खून से सनी बोरी और बेटे का नर कंकाल उसके पास है. वह पुलिस के चक्कर काट रहा है. जबकि पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है.
दरअसल मामला जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहवा गांव का है. गांव निवासी हरि प्रसाद मिश्र ने अपने पुत्र दिनेश की हत्या का आरोप अपने बहू के ऊपर लगाया है. हालांकि पुलिस अभी हत्या की बात स्वीकार नहीं कर रही है. पिता हरिप्रसाद मिश्रा ने बताया कि बेटे दिनेश को मेरी बहू ने जान से मार दिया है. मैं बाहर था. 18 मार्च काे आया तो देखा की मेरे बेटे का मोबाइल बंद आ रहा है. बहू ने बताया कि वह घर से 14 तारीख को रोजी रोटी के लिए बाहर गए हैं. बहू ने बताया कि घर का सामान गायब हो गया है. बहू ने कहा कि 2 महीने बाद दिनेश आ जाएगा. कई तरह की बातें कर वह परिवार काे गुमराह कर रही है.