अमेठी: जनपद में वॉर्ड ब्वाय की दबंगई का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में वॉर्ड ब्वाय चिकित्सक से गाली गलौज करने व उसकी पिटाई करते दिखाई दे रहा है. वार्ड ब्वाय शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है. वहीं, डॉक्टर की तहरीर पर वॉर्ड ब्वाय के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामों में कार्यरत डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि वह कक्ष संख्या एक ओपीडी में बैठकर मरीज देख रहे थे. तभी करीब 11:30 बजे नशे में धुत वॉर्ड ब्वाय आशुतोष कुमार सिंह उनके कक्ष में घुस आए. उन्हें गालियां देने लगे. विरोध करने पर वॉर्ड ब्वाय ने उनसे मारपीट शुरु कर दी. इससे पहले भी वह नशे में धुत होकर अभद्रता करता रहा है.