अमेठी:सरकार लगातार देश की जनता को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए जागरूक कर रही है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बाद कोरोना को मात देने के लिए अमेठी जिले के एक गांव को ग्रामीणों ने पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है. साथ ही गांव के बाहर बैरिकेडिंग कर एक बोर्ड लगाकर गांव में पूरी तरह से बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है.
अमेठी: लॉकडाउन के बाद बैरिकेडिंग लगा ग्रामीणों ने गांव को किया सील - कोरोना वायरस समाचार
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों ने खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एक अनोखी पहल की है. पूरा देश लॉकडाउन होने के बाद से ग्रामीणों ने अपने गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. साथ ही गांव में प्रवेश वर्जित की बैरिकेडिंग लगा दी है.
ग्रामीणों ने गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश किया वर्जित
दरअसल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए तिलोई तहसील के सिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा पेंडारा के गांव में बहेलिया समाज के लोग रहते हैं जहां सभी ग्रामीणों ने मिलकर गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी गांव वालों ने मिलकर गांव के एकमात्र प्रवेश रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी है और एक संदेश को तख्ती पर लिखकर लटका दिया है कि इस गांव में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. कृपया आप सभी अपने घरों में रहें और स्वस्थ रहें.
हमारे गांव में करीब 200 लोगों की आबादी है, सभी को बुलाकर एक मीटिंग की गई. हम लोगों ने फैसला लिया कि हम जिंदा रहेंगे तभी आगे कुछ कर पाएंगे. जिसके बाद ग्रामीणों की सहमति से गांव के प्रवेश रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
शिव वरदान सिंह, ग्रामीण