अमेठी:पुलिस की लाख सख्ती और सख्त हिदायद के बावजूद प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते बेगुनाहों पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से सामने आया है. जहां बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने पिकअप सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सभी मजदूरों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी. पढ़ें: प्रदेश भर से बीते 24 घंटे में बच्चा चोरी की 5 घटनाएं, 10 गिरफ्तार
बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर ग्रामीणों ने मजदूरों को पीटा
मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमयेमाफी लोदीपुर गांव का है. जहां बिजली ठेकेदार के साथ करने वाले मजदूर पिकअप पर सवार होकर गांव के बाहर लगे हैंडपंप के पास पानी पीने के लिए रुके थे. इसी बीच गांव की एक छोटी बच्ची नल के पास आ गई. जिसके बाद पास में ही मौजूद ग्रामीणों ने सोचा की यह सभी बच्चा चोर है और उन्होंने बच्चा चोर, बच्चा चोर की आवाज लगा दी. आवाज सुन आस-पास के गांव के ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी. वहीं ग्रामीणों के चंगुल से तीन मजदूर भागने में कामयाब रहे जबकि 9 मजदूरों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया
वहीं पिटाई की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मजदूरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर भेंटुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
थाना पीपरपुर क्षेत्र के ग्राम अमयेमाफी मजरा लोदीपुर से सूचना मिली कि एक पिकअप पर प्रतापगढ़ के कुछ लेबर जा रहे थे, जो ठेके पर शराब पीने के लिए रुके थे. इसी दौरान वहां कुछ लोगों से कहासुनी और लड़ाई- झगड़े हो गया, जिसके बाद उसे पिकअप में बैठाकर ले जाने लगे. जिस पर ग्रामीणों ने समझा कि वे किसी बच्चे को उठाकर ले जा रहे हैं, इसी अफवाह के चलते ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल 9 लोगों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मामले में गांव के चार-पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और शामिल लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक